कोरोना के 4421 मामले 326 हुए ठीक 117 की मौत

कोरोना के 4421 मामले 326 हुए ठीक 117 की मौत .देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 354 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अब देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 4421 हो गए और वहीं इससे अब तक 117 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावां 326 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है।

अग्रवाल ने बताया कि सोमवार से अब तक इस वायरस के चलते आठ लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्लस्टर नियंत्रण पर काम किया जा रहा है। आगरा, गौतम बौद्ध शहर, पत्तनमतिट्टा (केरल), भीलवाड़ा, पूर्वी दिल्ली और मुंबई में इस एक्शन प्लान के तहत काम किया जा रहा है। कोरोना के 4421 मामले 326 हुए ठीक 117 की मौत .

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एक स्टडी आई है जिसमें कहा गया है एक आदमी 30 दिन में 406 लोगों को इन्फेक्ट कर सकता है। अगर हम लॉकडाउन कर दें तो एक व्यक्ति केवल 2.5 को इन्फेक्ट कर सकता है। इसलिए लॉकडाउन का पालन ककरें। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में 40,000 बेड तैयार किए हैं। वे प्रतिदिन 375 बेड बना रहे हैं और यह देश भर में 133 स्थानों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया।

चीन से भारत को प्रदान 1.70 लाख कवर की आपूर्ति के साथ ही आज विदेशों से निजी रक्षण उपकरणों (पीपीई) की आपूर्ति शुरू कर दी गई है । देश में ही तैयार 20,000 कवर की आपूर्ति के साथ कुल 1.90 लाख कवर अब अस्पतालों में वितरित किये जाएंगे और देश में अब तक पहले से ही मौजूद कुल 3,87,473 पीपीई कवर के भंडार में यह शामिल होंगे । कुल मिलाकर 2.94 लाख निजी रक्षण उपकरण(पीपीई) कवर का इंतज़ाम किया गया है एवं भारत सरकार को इनकी आपूर्ति की गई है ।