दिल्ली का फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम अब अरुण जेटली के नाम पर होगा

DDCA ने आज फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखने का एलान किया। 12 सितम्बर को आयोजित समारोह से के बाद से इसका नया नाम हो जायेगा। बतादें की अरुण जेटली DDCA के अध्यक्ष रह चुके हैं। DDCA के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, कि अरुण जेटली के सयोग और प्रोत्साहन से विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत जैसे और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया। जेटली को स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय जाता है। समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री कीरेन रीजीजू भी मौजूद रहेंगे।

बतादेंकि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था . वो बहुत समय से बीमार चल रहे थे। AIIMS ने बयां जारी कर उनके निधन की सुचना दी थी वंहा उनका इलाज चल रहा था उनके निधन पर सभी नेताओं ने शोक जताया था प्रधान मंत्री मोदी ने उनके परिवार से बात कर संवेदना प्रकट की थी ।