राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई

कोरोनावायरस महामारी के कारण देशभर में हुए 21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।

कोविड-19 के कारण अध्‍यापकों और छात्रों की कठिनाइयों के मद्देनजर राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने विभिन्‍न परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन देने की तारीख बढ़ा दी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा है‍ कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म चार बजे तक और परीक्षा शुल्‍क रात्रि 11 बजकर 50 मिनट तक जमा किये जा सकते हैं।

निर्धारित शुल्‍क क्रेडिट कार्ड, डेविड कार्ड, नेटबैंकिग, यूपीआई, और पेटीएम से भुगतान किये जा सकते हैं। छात्र और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुडे वेबसाइट और www.nta.ac.in का अवलोकन करते रहे।

उम्‍मीदवार और जानकारी के लिए फोन नम्‍बर- 8 2 8 7 4 7 1 8 5 2 और 8 1 7 8 3 5 9 8 4 5 पर संपर्क कर सकते हैं।

हर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख, परीक्षा की तारीख व अन्य जानकारी उसकी संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी। इन तारीखों की घोषणा 15 अप्रैल 2020 को देश के हालात की समीक्षा के बाद की जाएगी।