विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद नीतीश कुमार ने कहा सात निश्चय पर हमने पहले काम किया अब “सात निश्चय-2” पर काम करेंगे

बिहार में चुनावी महासंग्राम का विगुल बज चुका है। विहार में चुनाव का मुख्यतः मुकाबला नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और तेजस्वी की पार्टी राष्ट्रिय जनता दल के बीच होगा। चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हम चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करते हैं। समय पर चुनाव हो जाएगा। दशहरा औऱ दीपावली के बीच चुनाव हो जाएगा, इसका हम स्वागत करते हैं।

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि हमारा मानना है कि जनता मालिक है। जनता ने हमारा काम देखा है और हमें भरोसा है कि आगे भी काम करने का मौका जनता देगी। उन्होंने कहा कि हमने हर क्षेत्र में हमने कार्य किया है। सात निश्चय का भी क्रियान्वयन हमने किया। हर जिले में शैक्षणिक संस्थानों का हमने निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा जनता के भले के लिए काम किया है फिर से अवसर मिलेगा तो फिर काम किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, बिहार के हर वर्ग व हर क्षेत्र में विकास हुआ है। सात निश्चय के अंतर्गत कई काम हुए हैं व कई काम चल रहे हैं। कॉलेज, स्कूल, अस्पताल का निर्माण भी हो रहा है। सात निश्चय में कोई भी निश्चय पेंडिंग नहीं है, सब पर काम हो रहा है।

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि हमने नौजवानों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कौशल योजना के तहत मदद की। महिलाओं को आगे बढ़ाया। जितनी महिलाएं बिहार में पुलिस में जाती हैं शायद ही कहीं और इतनी संख्या में जाती हों। उन्होंने कहा कि सात निश्चय पर हमने पहले काम किया अब “सात निश्चय-2” पर काम किया जाएगा। जिस पर हमने योजना बना ली है।

“सक्षम बिहार, स्वावलंबी बिहार” बनाने के लिए पहला निश्चय “युवा शक्ति, बिहार की प्रगति” है। नई टेक्नोलॉजी के अनुसार युवाओं को इस तरह से ट्रेनिंग देंगे जिससे कि उनको रोजगार मिले, संस्थानों की गुणवत्ता बढ़ाएंगे, हर जिले में मेगा स्किल सेण्टर, हर प्रमंडल में टूल रूम, स्किल एवं उद्यमिता हेतु नया विभाग बनाएंगे। उद्यमिता विकास के लिए भी सहयोग करेंगे और 50% इंवेस्टमेंट या 3 लाख तक की मदद करेंगे।

दूसरा निश्चय है “सशक्त महिला सक्षम महिला” महिला उद्यमिता के लिए विशेष सहायता दी जाएगी। उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु इंटर पास करने पर 25 हजार रुपए व ग्रेजुएट होने पर 50 हजार रुपए की सहायता देंगे।

तीसरा निश्चय है “हर खेत में सिंचाई के लिए पानी”

चौथा निश्चय है “स्वच्छ गाँव, समृद्ध गांव” हम हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाएंगे। कूड़े का प्रबंधन करेंगे। पिछले सात निश्चय में जो कार्य हुए उनका भी रखरखाव करेंगे।

पांचवा निश्चय है “स्वच्छ शहर, विकसित शहर” ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए काम करेंगे। वृद्धजन के लिए आश्रय स्थल बनाएंगे। शहरी गरीबों हेतु बहुमंजिला आवास का निर्माण कराएंगे। विद्युत शवदाह गृह का भी निर्माण करेंगे।

छठवां निश्चय है – “सुलभ संपर्कता” हर गांव को सड़क के माध्यम से जोड़ दिया गया है। शहरों के आसपास बायपास व फ्लाईओवर का निर्माण कराएंगे।

सातवां निश्चय है “सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा” मनुष्य हो या पशु सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि हर घर बिजली, हर घर नल का जल, पक्की गलियों का निर्माण किया है। सात निश्चय के अलावा हमने अन्य योजनाएं भी चलाईं, उन पर काम हो रहा है। सड़कों का निर्माण किया है, पटना तक बिहार के किसी भी क्षेत्र से 6 घंटे में पहुंचने के लिए मार्ग की सुविधा को सुनिश्चित किया। पूरा बिहार ही मेरा परिवार है और इसी के लिए हम काम करते हैं। कुछ लोगों के लिए उनका परिवार बेटा, बेटी, पत्नी ही परिवार है।

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के खाते में पैसे डालना हमारा कर्तव्य था। कई शहरों में उनके खाने की व्यवस्था की। जो वापस आए उनको क्वारंटाइन किया। इसका लाभ लेने का कोई उद्देश्य नहीं है ये मेरा कर्तव्य है। बिहार में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, रोजाना 1.75 लाख जांच हो रही हैं।

बतादें कि बिहार में चुनावी महासंग्राम का विगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आने वाले चुनाव की तारीखों का एलान किया। बिहार में विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में होगा। बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्तूबर को होगा जिसमें 71 विधानसभा क्षेत्रों में बोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 3 नवंबर को वोटिंग होगी जिसमें 94 विधानसभा क्षेत्रों में बोट डाले जाएंगे। इसके अलावां तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा जिसमें 78 सीटों के लिए मतदान होगा। 10 नवम्बर को चुनाव के नतीजे आएंगे।