आईपीएल 2020 के 19वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 59 रनों से हराया
आईपीएल 2020 के 19वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 59 रनों से हराया। यह मुकाबला विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 137 रन ही बना पाई। और 9 विकेट भी खो दिए। इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम अंक तालिका में ऊपर पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने पांच मैचों में चार जीत कर 8 अंक हासिल किये हैं।