कोरोना से अबतक ठीक हो चुके 5 लाख से अधिक लोग
कोरोना से अब लगातार ठीक होने की ख़बरें आ रही हैं। कोरोना से अबतक ठीक हो चुके 5 लाख से अधिक लोग। पिछले 24 घंटे के दौरान, कोविड-19 के 19,870 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक कोविड-19 के 5,15,385 रोगी ठीक हो चुके है और उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके साथ ही ठीक होने की दर 62.78 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताविक कोरोना के पिछले 24 घंटों में 27,114 नए मामले सामने आये हैं। जिसके साथ अबतक आये कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 8,20,916 हो चुकी है। वर्तमान में कुल 2,83,407 सक्रिय मामले हैं और सभी गंभीर मामलों को केंद्र अथवा राज्य सरकार के अस्पतालों में चिकित्सा निगरानी में रखा गया है, जबकि पूर्व-लक्षण वाले रोगियों और मध्यम लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
पिछले 24 घंटों में 519 मौतें रिपोर्ट की गईं हैं। अबतक कोरोना से 22,123 मौत चुकी है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,82,511 नमूनों का परिक्षण किया गया। अब तक कोरोना के 1,13,07,002 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
[…] Source link […]