- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
घरेलू झगड़े में महिला ने बेटे समेत खुद को लगायी आग, बचाने दौड़ा पति भी हुआ मरणासन्न
अयोध्या। जनपद अयोध्या के कोतवाली बीकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दराबगंज में बीती रात पति पत्नी के घरेलू झगड़े में पत्नी ने किरासिन तेल डालकर आग लगा ली।जिसमेँ तीन लोग बुरी तरह झुलस गये। इनमें दो की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
70 से 80 फीसदी जले
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पारिवारिक कलह में लगायी गयी आग में दराबगंज निवासी राधेश्याम पुत्र अभयराज, आयु 32 वर्ष, कमलादेवी पत्नी राधेश्याम, आयु 30 वर्ष, अमित पुत्र राधेश्याम आयु 5 वर्ष बुरी तरह जल गए।जिन्हें राधेश्याम के पिता अभय राज द्वारा जिला चिकित्सालय में करीब आधी रात्रि को लाकर भर्ती कराया गया।
ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रवीण मौर्य ने बताया कि कमला लगभग 70 से 80 फीसदी जल गयी है, उसका पुत्र अमित भी 70 से 80 पर्सेंट झुलसा हुआ है। तीनों के शरीर से मिट्टी तेल की बदबू आ रही है।
रात में ही अस्पताल प्रशासन द्वारा कोतवाली नगर मजिस्ट्रेट बयान हेतु पुलिस मेमो दे दिया गया था।आज सोमवार को मजिस्ट्रेट द्वारा झुलसी महिला बयान लिया गया है। गौरतलब है कि पति द्वारा पत्नी की पिटाई किए जाने से क्षुब्ध महिला कमला देवी ने अपने और अपने 5 वर्षीय पुत्र पर डालकर आग लगा लिया।बीवी और बच्चे को आग में जलता देखकर बचाने के लिए दौड़ा पति राधेश्याम भी झुलस गया।इस मामले में अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है।