जानिए ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने किन एप के बारे में बात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा ‘आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज’ में बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि तकरीबन दो तिहाई एप टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं ने बनाए हैं।
प्रधानमंत्री ने इनमें से कई एप के बारे में चर्चा की जिनमें ‘कुटुकी किड्स लर्निंग एप’ भी शामिल है जो बच्चों के लिए एक संवादात्मक एप है। प्रधानमंत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के एक एप के बारे में भी बताया जिसका नाम है कू – कू कू। प्रधानमंत्री ने इन एप का भी उल्लेख किया: ‘चिंगारी’ एप, जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है; ‘आस्क सरकार’ एप, जिस पर किसी भी सरकारी योजना के बारे में सही जानकारी हासिल कर सकते हैं; ‘स्टेप सेट गो’, जो एक फिटनेस एप है, इत्यादि।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के छोटे-छोटे स्टार्ट-अप्स कल बड़ी-बड़ी कंपनियों में बदलेंगे और दुनिया में भारत की पहचान बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह मत भूलिये कि आज जो दुनिया में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां नजर आती हैं, वे भी कभी स्टार्ट-अप हुआ करती थीं।