दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज JEE-NEET की परीक्षा टालने की मांग की
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज JEE-NEET होने वाली परीक्षा लेकर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे लगता है कि केंद्र सरकार देश की जमीनी स्थिति के प्रति आंख बंद करके बैठी है।
मनीष सिसोदिया ने कि मुझे लगता है कि केंद्र सरकार देश की जमीनी स्थिति के प्रति आंख बंद करके बैठी है। जिस व्यवस्था के दम पर आप 28 लाख बच्चों को मजबूर कर रहे हैं कि परीक्षा केंद्र में आएं, उस व्यवस्था(प्रोटोकॉल) को लागू करते हुए बहुत लोगों को कोरोना हो चुका है। मुझे लगता है केंद्र सरकार को तुरंत फैसला लेना चाहिए और परीक्षाएं या तो स्थगित करनी चाहिए या वैकल्पिक तरीके से एंट्रेंस करा देने चाहिए।
मुझे लगता है केंद्र सरकार को तुरंत फैसला लेना चाहिए और परीक्षाएं या तो स्थगित करनी चाहिए या वैकल्पिक तरीके से एंट्रेंस करा देने चाहिए: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया https://t.co/yGtCyQpgj0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2020