- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
- अखिलेश यादव ने झांसी जिला कारागार में पूर्व विधायक दीपक यादव से मुलाकात की
- नशा मुक्त भारत के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
पीएम मोदी ने विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए अहम बैठक की

पीएम मोदी ने विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए अहम बैठक की प्रधानमंत्री मोदी ने आज वित्त मंत्री, गृह मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, राज्य मंत्री (वित्त) और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विदेशों से अधिक से अधिक विदेशी निवेश कैसे लाना है और इसी के-साथ घरेलू निवेश को बढ़ावा के लिए अहम बैठक की। यह बैठक कोविड-19 महामारी का प्रभाव अर्थव्यवस्था पर कम करने और विकास को नई गति देने के लिए की गई।
पीएम मोदी ने विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए अहम बैठक की इस बैठक के दौरान यह चर्चा की गई कि देश में मौजूदा औद्योगिक भूमि/भूखंडों/सम्पदा में कई और ‘समस्त मंजूरी प्राप्त तत्काल कार्यान्वयन वाली अवसंरचना’ को बढ़ावा देने एवं आवश्यक वित्तपोषण सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना विकसित की जानी चाहिए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि निवेशकों का मार्गदर्शन करने, उनकी समस्याओं पर गौर करने तथा समयबद्ध तरीके से सभी आवश्यक केंद्रीय एवं राज्य मंजूरी प्राप्त करने में उनकी मदद करने हेतु और भी अधिक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने के लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिए।
भारत में त्वरित तरीकों (फास्ट-ट्रैक मोड) से निवेश लाने और भारत के घरेलू सेक्टरों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। अपनी-अपनी रणनीतियों को विकसित करने तथा निवेश आकर्षित करने हेतु और भी अधिक सक्रिय होने के लिए राज्यों का मार्गदर्शन करने पर विस्तृत चर्चाएं की गईं।
इस दौरान यह भी चर्चा की गई कि विभिन्न मंत्रालयों द्वारा सुधारों को लागू करने की पहल को निरंतर जारी रखा जाना चाहिए और निवेश एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के मार्ग में मौजूद किसी भी बाधा को दूर करने के लिए समयबद्ध तरीके से ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
देश में कोरोना महामारी की वजह से सभी कामकाज ठप्प है जिसकी वजह से अर्थव्यस्था को काफी नुकशान हो रहा है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी चिंतित हैं। इसलिए उन्होंने कोशिश की है कि कैसे भी करके देश अर्थव्यस्था को पटरी पर लाया जाय। इसी लेकर अभी कुछ जगहों पर छूट भी दी गई है। जिससे कुछ आर्थिक गतिविधियां चल सकें।
[…] Source link […]