बाराबंकी में टोल कर्मियों ने महिलाओं के साथ किया अभद्र ,किया मारपीट ,वीडियो वायरल
बाराबंकी से श्रवण चौहान की रिपोर्ट : बाराबंकी में एक बार फिर टोल प्लाजा कर्मियों की गुंडई खुलकर सामने आई है जिसका वीडियो बाराबंकी में जमकर वायरल हो रहा है .बताया जाता है, कि हैदर गढ गोतौना टोल प्लाजा पर सपा नेता जावेद खान की फैमिली के साथ टोल कर्मियों ने जमकर अभद्रता की साथ ही मारपीट करने के दौरान महिलाओं से व पुरुषों की सोने की चेन भी छीन लिया
क्या कहा पीड़ितों ने
आपको बताते चलें कि हैदर गढ़ के रहने वाले जावेद खान सपा नेता की फैमिली लखनऊ से अपने घर हैदर गढ़ स्कॉर्पियो up41 an5000 से आ रही थी जिस पर फास्ट टैग वा पास होने के बाद भी टोल प्लाजा के कर्मियों ने महिलाओं को देख अभद्रता करने लगे जिसका विरोध स्कॉर्पियो में बैठे पुरुषों ने किया तो टोल प्लाजा कर्मी गुंडई पर आमादा हो गए और महिलाओं से अभद्रता करने के साथ-साथ मारपीट भी की, जिसका वीडियो पास में खड़े तमाशबीन लोगों ने बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
फिलहाल दोनों पछ का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है वही सपा नेता जावेद खान का कहना है कि अगर इन दबंग टोल प्लाजा कर्मियों के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई तो धरना देने का काम किया जाएगा फिलहाल यह मामला क्षेत्र में जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं तो वही कई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि टोल प्लाजा कर्मी आए दिन लोगों के साथ मारपीट किया करते हैं ग्रामीणों का कहना है कि यह एक दो नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में है जो अचानक गुंडई करने लगते हैं और मारपीट कर घटना को अंजाम दिया करते हैं