बोले इमरान कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाएंगे

इमरान खान ने आज राष्ट्र के नाम सम्बोधन दिया उन्होंने कहा की हम कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हैं। उन्होंने खुद काबू लिया की दुनिया के देश उनके साथ नहीं हैं लेकिन उन्होंने कहा की हम संघर्ष करते रहेंगे अपनी बात को दुनिया के हर फोरम पर उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा की हमने कश्मीर मामले का अंतरराष्ट्रीयकरण किया है. उन्होंने कहा की कश्मीर से धारा 370 हटाकर मोदी सरकार ने बड़ी गलती की है। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड नेशन में 1965 के बाद पहली बार कश्मीर मामले पर चर्चा हुई यह हमरी कामयाबी है. उन्होंने विदेशी मीडिया को कश्मीर की आवाज उठाने के लिए धन्यवाद दिया। किसी देश का साथ न मिलने की वजह से परेशान इमरान खान ने भारत को न्यूक्लियर हमले की गीदड़भभकी देते हुए कहा की हम दोनों के पास परमाणु हथियार हैं, अगर यह मामला युद्ध तक जाता है, तो विश्व भी प्रभावित होगा.

Powered by myUpchar