भारतीय किसान यूनियन ने जिला अधिकारी के जरिये राष्ट्रपति को भेजा 7 सूत्री ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन प्रदेश सचिव ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा आज दिनांक 24/6/2022 को जनपद अयोध्या में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर माननीय नरेश टिकैत के निर्देश पर महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित 7 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी नीतीश कुमार जी के माध्यम से दिनेश कुमार दुबे प्रदेश सचिव के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने दीया दिनेश कुमार दुबे जी ने कहा की अग्नीपथ योजना देश के जवान व किसान के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है .
देश का नौजवान वाह किसान हताश और निराश है सरकारी पूंजी पतियों के साथ खड़ी होकर उन्हें विश्व के सबसे धनाढ्य वर्ग में शामिल करने में लगी है और किसान वह बेरोजगार नौजवानों को कुल पूंजी पतियों के गुलाम बनाने में लगे हैं किसान की आय 2022 बीतने को आ रहा है अभी तक दुगनी नहीं हो पाई जुगनी तो छोड़िए अभी लागत भी नहीं मिल पा रहा है उसी तरह नौजवान प्राइवेट सेक्टरों के अधीन काम करने के लिए विवश है अर्थात देश के आम 90 परसेंट जनता मजदूरी व भुखमरी की तरफ जा रही है प्रधानमंत्री वाह मुख्यमंत्री घोषणाएं लंबी-लंबी करते हैं परंतु छुट्टा जानवर किसानों का फसल खा जा रहे हैं.
किसान अपना खेत बचाने में रात-दिन एक किए हुए है राजनेता और मंत्री गण व्यापारियों पूंजीपतियों के प्रचार करता बने हुए मंत्री गण विज्ञापन के ब्रांड एंबेसडर वन कर लंबे चौड़े फायदे गिनाने में लगे हैं श्री दुबे ने कहा कि किसान आयोग का गठन किया जाए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए एमएसपी को गारंटी कानून बनाया जाए सभी छुट्टा जानवर गौशालाओं में रखे जाएं तथा उनकी उचित सुरक्षा व चारे की व्यवस्था कराई जाए बिहार के चारा घोटाले से बड़ा घोटाला गौशालाओं में दिखाई पड़ रहा है .
विद्युत आपूर्ति 24 घंटे सुनिश्चित कराई जाए तथा किसानों को कृषि कार्य हेतु निशुल्क बिजली दी जाए तथा अग्नीपथ योजना के अग्नि वीरों को पुरानी पद्धति के अनुसार नौकरी दी जाए कर्मचारियों का पेंशन बहाल किया जाए सांसद विधायकों की पेंशन बंद की जाए 60 साल से ऊपर के किसानों को प्रति माह ₹10000 पेंशन दी जाए चिकित्सा सुविधा निशुल्क की जाए आज के ज्ञापन में दिनेश कुमार दुबे अशोक कुमार शुक्ला राघव राम तिवारी रमेश पांडे वेद प्रकाश जयकरण सिंह राजकरण यादव अजीत कुमार शिवकुमार संजीव राजकुमार शांति मालती राजपति सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे