यूपी में कोरोना के कुल 1778 मामले 248 लोग हुए ठीक 26 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यूपी के मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज संबाददाता सम्मलेन में बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1778 मामले सामने आये हैं। इनमें से 248 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। जबकि 1504 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावां प्रदेश में अब तक 26 लोगों की मौत हो हुई है। यूपी में कोरोना के कुल 1778 मामले 248 लोग हुए ठीक 26 लोगों की मौत .
यूपी में कोरोना के कुल 1778 मामले 248 लोग हुए ठीक 26 लोगों की मौत . अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 57 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 10 जिलों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है, इसके अलावां 18 जिलों में शुरू से कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कल यूपी में 4115 सैंपल टेस्ट किए गए , 3719 सैंपल कल लैब में भेजे गए हैं।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने संवाददाता सम्मलेन में बताया कि प्रदेश में हॉट स्पॉट की योजना बहुत महत्वपूर्ण है और यह कारगर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि अब 90 से 95 % मामले हॉट स्पॉट से ही आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के संपर्कों की चेकिंग लगभग पूरी हो चुकी है । अब तक राज्य में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए कुल 539 FIR दर्ज की गई हैं और 242 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दूसरे प्रदेशों में फसे मजदूरों को वापस लाने के फैसले पर काम चालू है। अबतक हरियाणा से 82 बसों से 2224 लोगों को आज प्रदेश वापस लाया गया है।
[…] Source link […]