- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
रामसनेहीघाट मे खुलेआम संचालित हो रहे अवैध जुए के अड्डे

रामसनेहीघाट बाराबंकी प्रभात! पुलिस अक्सर चर्चाओं मे रहती कही पुलिस हरियाणा मार्का शराब बरामद करती लेकिन क्षेत्र मे अवैध जुएं के अडडों पर अकुंश लगाने मे नाकाम है . प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआरियों का बोलबाला है इन जुआरियों के ऊपर पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है .
जिसके बदले में पुलिस भी इन जुआरियों से मिलने का आम चर्चा का कही जाती है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी बताती हैं कि पुलिस की मिलीभगत से होता है आपको बताते चले कि इस जुआ से आसपास के बच्चे भी बिगड़ रहे हैं वहीं महिलाओं का भी शौच जाना दुश्वार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां जुआरी एक दिन में लाखो रुपये का जुआ खेलते हैं इन जुआ खेलने वालो जुआरियों को जुआ खिलवाने वाला सभी प्रकार की सुविधाएं देता है और कहा जाता है कि कुछ लोग आस पास निगरानी मे रहते है उदाहरण के लिए इन जुआरियो को दारू से लेकर बियर तक की उपलब्ध कराई जाती है। फिलहाल
इस संबंध में थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी संज्ञान में नहीं है मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी लेकिन पुलिस क्या कार्रवाही करती है यह ऐसे ही चलता रहता है यह तो समय के गर्भ मे है