गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना पॉजिटिव ट्वीट कर दी जानकारी

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिवपाए गए इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि ” कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”

बतादें कि देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कई दिनों से कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन 50 हज़ार से ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे है। जिससे सरकार की चिंता बढ़ने लगी है। क्योंकी देश में कोरोना कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 54,736 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान 853 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है।

बतादें कि देश में लगातार तीन दिनों से 50 हज़ार से ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं। 30 जुलाई को कोरोना संक्रमण के 52,123, 31 जुलाई को 55,078 और 1 अगस्त को 57,118 नये मामले सामने आये यानी बीते चार दिन में भारत में कोरोना संक्रमण के दो लाख से ज़्यादा मामले सामने आ चुकें हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक़ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 1750724 हो गई है। जबकि कोरोना से अबतक कुल 37,364 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं।

राहत की बात यह है कि देश में अब तक 11,45,630 लोग कोरोना की बीमारी से ठीक हो चुके हैं। जिससे इस समय देश में केवल 5,67,730 लोगों का ही इलाज चल रहा है। देश में रिकवरी का अनुपात 96.84% जबकि मृत्यु का अनुपात 3.16% है। देश में कोरोना मरीज़ों की रिकवरी रेट बढ़कर 65.44% हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 51,000 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। 51,225 मरीजों के ठीक होने और उन्हें अस्पातल से छुट्टी मिलने के साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,45,629 हो गई है। पिछले 24 घंटों में एक दिन के दौरान अब तक सबसे अधिक मरीजों के ठीक होने के साथ ही इस बीमारी से ठीक होने की दर अब तक की सबसे अधिक 65.44%हो गई है। इसका मतलब है कि अब कोविड-19 के अधिक से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा रही है।