जी टीवी के सुधीर चौधरी ने ज्वाइन किया आजतक बोले बिना दर्शकों से पूछे नहीं लूंगा ऐसा फैसला

जी टीवी के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी के कुछ दिन पहले अपने इस्तीफे का एलान किया था जिसके बाद उनके फैंस काफी दुखी थे। सुधीर चौधरी के फैंस उन्हें फिर से देखना चाहते थे वे लगातार उन्हें सोशल मिडिया पर अपील भी कर रहे थे। जिसे देखते हुए सुधीर चौधरी ने सोमवार को ‘आजतक’ ज्वाइन करने का एलान किया जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं। इस्तीफे के बाद सुधीर चौधरी ने ‘ऑल इंडिया रेडियो’ (AIR) को दिया था जिसमे उन्हने अपनी गलती स्वीकारी थी आइये जानते हैं वो कौन सी है।

सुधीर चौधरी ने कहा था, ‘अभी हाल ही में मैंने अपना शो करना बंद किया और अपनी पुरानी संस्था से बाहर निकला हूं। जब आप अपना कोई प्रोफेशनल फैसला लेते हैं, तो आप केवल अपने बारे में सोंचते हैं अपने कैरियर के बारे में सोंचते हैं लेकिन आप अपने उन करोड़ों व्युअर्स से नहीं पूछते हैं कि क्या इस तरह का फैसला लेना सही होगा। आप उनसे यह नहीं पूछते कि क्या आप भी मेरे इस फैसले में शामिल हैं।‘

सुधीर चौधरी ने आगे कहा ‘जब मैंने ज़ी टीवी छोड़ा और ‘डीएनए’ कार्यक्रम में मेरा आना बंद हुआ तब मुझे अहसास हुआ कि कैसे करोड़ों लोग मुझसे जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने सोशल मिडिया पर अपने फैसले का रिएक्शन देखा तो सभी लोगों का एक ही सवाल था कि आपने हमें बताए बिना इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?‘

सुधीर चौधरी के अनुसार, ‘तब मुझे समझ आया कि दर्शकों का जो इतना प्यार मिलता है, इसके साथ-साथ एक जिम्मेदारी भी आती है। और उस जिम्मेदारी को निभाना, उस रिश्ते को निभाना बहुत जरूरी होता है। इस बात से मुझे सीख मिली है कि अब मैं आगे से हमेशा इस बात का ध्यान रखूंगा कि कोई भी ऐसा फैसला नहीं लूंगा जो हमारे करोड़ों दर्शकों को मालूम न हो।