पहलू खान मॉब लिंचिंग के सभी आरोपी बरी

पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में अलवर ज़िला न्यायालय ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. कोर्ट ने सन्देह का लाभ देते हुए आरोपियों को बरी किया पीड़ित के वकील ने कहा की हम इस फैसले को हाईकोर्ट मे चुनौती देंगे इस मामले में कुल 9 आरोपी थे जिसमे 3 आरोपी नाबालिग थे। अदालत ने 6 आरोपियों को बरी किया है .
बता दें कि 2017 में कथित तौर पर पहलू खान को गोतस्करी के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर मारडाला गया था. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहलू ख़ान जयपुर से गाय खरीद कर घर जा रहे थे. शाम को भीड़ ने पिकअप गाड़ी को रोका और पहलू ख़ान और उनके दोनों बेटों पीटा था. बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया था और इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में मौत हुई थी. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह हार्टअटैक बताया गया था

इस घटना पर बहुत बवाल हुआ था बहुत सारे वीडियो सोसल मिडिया पर वाइरल हुए थे लेकिन मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाया था उसने कोर्ट में आकर गवाही नहीं दी आरोपी के वकीलों ने वीडियो की सत्यता पर भी सवाल उठाया था. और मोबाइल लोकेशन के हिसाब से वे लोग वंहा पर मौजूद नहीं थे।