CAA-NRC विरोधी आंदोलन के दौरान के मृतकों के परिजनों को समाजवादी पार्टी देगी 5 लाख

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए जिसमें खूब आगजनी और हिंसा हुई। इन प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के बीच कई लोगों की मौत हो गई। आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिंसा के दौरान मारे गए मोहम्मद वकील के परिजनों के साथ मुलाकात की और समाजवादी पार्टी ने परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘संविधान बचाने के लिए CAA-NRC विरोधी आंदोलन के दौरान सरकार के बर्बर अत्याचार में जान गंवाने वालों के पीड़ित परिवारों एवं मृतक आश्रितों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी समाजवादी पार्टी.’