अभिनेत्री कंगना रनौत को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा
अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत को बड़ी है। अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्र सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने फैसला कि अभिनेत्री कंगना रनौत को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी। इसका मतलब जब अभिनेत्री कंगना रनौत 9 सितम्बर को मुंबई आएंगी तो वो Y कैटेगरी की सुरक्षा घेरे में रहेंगी।
Y कैटेगरी की सुरक्षा जाने पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अमितशाह का धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं अमितशाह जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद
बतादें कि अभिनेत्री कंगना रनौत समय शिव नेता संजय राउत निशाने पर हैं। कुछ दिन पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा था कि मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे
अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा कि किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो,मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र केलिए ?
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा एक महान पिता की संतान होना ही आपकी एक मात्र उपलब्धि नहीं हो सकती, आप कौन होते हैं मुझे महाराष्ट्र प्रेम या नफ़रत का सर्टिफ़िकेट देने वाले ? आपने यह कैसे निर्धारित कर लिया की आप महाराष्ट्र को मुझसे ज़्यादा प्रेम करते हैं? और अब मुझे वहाँ आने का कोई हक़ नहीं?
[…] Source link […]