उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6233 नये मामले आए

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,233 नये मामले आए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में 54,666 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। जिसमें 27,364 मरीज होम आइसोलेशन, 2963 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 256 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में हैं। कुल एक्टिव केसों में 70 प्रतिशत पुरुष तथा 30 प्रतिशत महिलाएं हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में 50 प्रतिशत से अधिक लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक 1,67,543 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। जिन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चूका है। उन्होंने कहा कि अगस्त माह का पॉजिटिव रेट 4.7 प्रतिशत है, जो अब तक का सर्वाधिक है। कानपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, लखनऊ तथा कुशीनगर में सबसे अधिक पॉजिटिव रेट पाया गया है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल, एक दिन में 1,39,454 सैम्पलों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 54,90,354 सैम्पलों की जांच की गई है। प्रदेश में कुल 62,809 हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। इसके माध्यम 7,01,678 लक्षणात्मक व्यक्तियों की पहचान की गई है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि ई-संजीवनी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने कोविड-19 की जांच एवं इलाज की निःशुल्क व्यवस्था की है। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर साथ रखें। यदि किसी को खांसी, बुखार या सांस फूले तो तत्काल हेल्पलाइन नं. 18001805145 या CMHelpline1076 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Powered by myUpchar