ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ ने पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ ने पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘सुपर 30’ (Super 30) आनंद कुमार की जिंदगी, संघर्ष और फर्श पर रहने वालों के अपनी मेहनत के दम पर अर्श पर पहुंचने के ख़्वाब देखने की दास्तान है. ‘सुपर 30’ की कहानी बिहार के आनंद कुमार (यानी ऋतिक रोशन) की है जो मैथ्स का जीनियस है और अंकों में ही जीता है. अपनी मेहनत के बीते उसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला भी मिल जाता है. लेकिन हालात उसे हरा देते हैं और वह कोचिंग सेंटर में काम करने लगता है. लेकिन एक दिन वो फैसला करता है और हालात से मजबूर बच्चों के ख्वाबों को सच करने में जुट जाता है. इस तरह ‘सुपर 30 (Super 30)’ प्रेरक फिल्म है जो अपने ख्वाबों को सच करने के लिए इंस्पायर करती है.