बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का घोषणापत्र पत्र जारी किया
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीजेपी नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में 15 साल पहले जहां बजट 23,000 करोड़ था, वो अब दो लाख करोड़ हो गया है। राज्य की जीडीपी ग्रोथ 2005 तक जहां 3 फीसदी था, वो आज बढ़कर 11.3 फीसदी तक पहुंच गया है। जंगलराज के समय आपने देखा कि स्तर क्या है और जब प्रशासन जनता के लिए काम करता तो ये ही नतीजा होता हैघोषणापत्र जारी किया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में कम से कम 3 वैक्सीन उत्पादन की कगार पर आ गए हैं। अगर वैज्ञानिक बोलते हैं कि वैक्सीन ठीक है और उत्पादन कर सकते हैं तो हम बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए तैयार हैं। देश में वैक्सीन का उत्पादन उस स्तर पर होगा जिससे बिहार में सबको मुफ्त में वैक्सीन मिल जाए। इस मौके पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय और अश्विनी चौबे समेत कई नेता मौजूद रहे।
बीजेपी के घोषणा पत्र में ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप’ एक लक्ष्य, 5 सूत्र, और 11 संकल्पों का जिक्र है। ये 5 सूत्र हैं-
1. स्वस्थ समाज, आत्मनिर्भर बिहार
2. शिक्षित बिहार, आत्मनिर्भर बिहार
3. गांव-शहर, सबका विकास
4. सशक्त कृषि, समृद्ध किसान
5. उद्योग आधार, सबल समाज
11 संकल्प
1. बिहार के हर निवासी का मुफ्त कोरोना टीकाकरण।
2. मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा अब हिंदी में होगी।
3. 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति ।
4. 5 वर्षों में 5 लाख रोजगार देंगे
5. 1 करोड़ महिलाओं को स्वरोजगार देंगे।
6. 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी देंगे।
7. धान तथा गेहूं के बाद अब दलहन की भी खरीद एसएमपी की निर्धारित दरों पर करेंगे।
8. 30 लाख लोगों को वर्ष 2022 तक पक्के मकान देंगे।
9. 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग लगाएंगे।
10.मछलियों के उत्पादन में राज्य को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे।
11. राज्यभर के विशेष फसल उत्पाद जैसे, मक्का, फल, चूड़ा, मखाना, पान, मसाला, मेंथा, औषधीय पौधों का सप्लाई चेन विकसित करेंगे। इससे 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे।