यमन विद्रोहियों ने सऊदी अरब के आभा एयरपोर्ट पर किया हमला, एक की मौत, 4 भारतीय समेत 21 घायल

रियाद। यमन विद्रोहियों ने रविवार शाम को ड्रोन से सऊदी अरब के आभा एयरपोर्ट को निशाना बनाया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य 21 घायल हुए हैं। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र द गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नल तुर्की अल मालिकी ने बताया कि हमला आभा एयरपोर्ट पर हुआ, जिसका प्रतिदिन हजारों नागरिक प्रयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि हमले में एक सीरियाई नागरिक की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। बाद में घायलों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

घायलों में भारतीय भी शामिल

सऊदी न्यूज एजेंसी के अधिकारी के मुताबिक घायलों की संख्या बाद में बढ़कर 21 हो गई, इनमें चार भारतीय, दो इजिपशियन, 13 सऊदी और दो बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में  ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों ने इसी एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला किया था। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी, जिनमें दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल थीं।

Leave a Comment

Powered by myUpchar