अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत 40 लापता

जम्‍मू-कश्‍मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। आ रही ख़बरों के मुताविक जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास आज बादल फट गया है। इस भयानक घटना में अब तक 15 लोगों से अधिक लोगों के मौत की खबर है जबकि इस घटना में लगभग 40 लोग लापता है। मरने वालों की और लापता होने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। राहत बचाव कार्य जारी है। घटना स्थल पर एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। घायलों को एयरलिफ्ट के जरिये अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस घटना पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। इसके साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया। बचाव और राहत अभियान जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG श्री मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।

जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि NDRF, SDRF, BDF, सेना, जेकेपी और श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा बचाव अभियान जारी है। PM और HM से बात की और उन्हें जानकारी दी। उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

NDRF DG अतुल करवाल ने कहा कि हमारी 1 टीम गुफा के पास तैनात रहती है, वो टीम तत्काल बचाव कार्य में जुट गई थी। 2 टीम पास में है जिसमें से 1 वहां पहुंच कर काम पर लग गई है,1 टीम शामिल होने वाली है।वहां मौजूद हमारे लोगों के मुताबिक 10 लोगों के मौत की खबर है और 3 को वहां से जीवित निकाला गया है। वहां पर और भी कई संस्थाओं की टीमें जैसे ITBP, आर्मी, लोकल पुलिस मौजूद है। वहां ढलान काफी ज्यादा है इसलिए पानी काफी तेजी से आता है। बहाव के चलते टेंटों को नुकसान पहुंचा है। आशा है कि बहाव और कम हो जाएगा लेकिन हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अमरनाथ गुफा की निचली पहुंच में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी। जम्मू-कश्मीर बादल फटने से अमरनाथ धाम के कुछ लंगर प्रभावित हुए। घायलों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर रवाना किया गया है। आईटीबीपी की ओर से कहा गया है कि काफी देर से बारिश हो रही थी तभी गुफा के ऊपरी हिस्से से पानी आने लगा और धीरे-धीरे पानी आना तेज़ होने लगा। हमने तुरंत ही सभी एजेंसी को अलर्ट किया। इस बार हम पहले से अलर्ट थे। वहां श्रद्धालुओं के टेंट लगे थे और सुरक्षा बलों के भी टेंट लगे हुए थे। सभी को अलर्ट किया गया। काफी लोगों को वहां से निकाला गया जिससे कई लोगों को बचाया भी गया है। हमने अभी स्थिति को देखते हुए यात्रा रोकने का निर्णय लिया गया है।