देश में कोरोना मामलों की संख्या 41 लाख पार मरने वालों की संख्या भी 70 हजार से अधिक हुई

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण रोजाना नया रिकॉर्ड बन रहा है। हर रोज कोरोना मामलों की संख्या पिछले दिन से अधिक हो जाती है। ऐसे ही चलता रहा तो दो तीन में रोजाना संक्रमित होने वालों की सांख्य 1 लाख हो जाएगी। आज की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वाइरस के 90,632 नए मामले सामने आये हैं। इसी के साथ कोरोना मामलों की सांख्य अब बढ़कर 41,13,811 हो गई है। इसी के साथ भारत कोरोना के मामलों में ब्राजील को पीछे छोड़ के दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंचने वाला है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा आज सुबह 8 बजे जारी किये गए आंकड़ों के मुताविक पिछले 24 घंटों में कोरोना वाइरस के 90,632 नए मामले सामने आये हैं। इसी के साथ कोरोना मामलों की सांख्य अब बढ़कर 41,13,811 हो गई है। जिसमें से जिन मरीजों का इलाज अभी चल रहा है ऐसे सक्रिय मामलों की संख्या 8,62,320 है।

जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 73,642 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं जिनको अब डिस्चार्ज किया जा चूका है। इसी के साथ देश में इस खतरनाक वाइरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 31,80,866 हो गई है। यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

सबसे दुखद बात यहाँ है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी से 1,065 लोगों की जान जा चुकी है। इसी के साथ कोरोना वाइरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 70,626 पहुंच चुकी है।