ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अपनी पार्टी में हो रही बगावत को लेकर वे काफी परेशान थे। कई दिनों से उनके मंत्रीमंडल के कई सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था। जिससे बोरिस जॉनसन पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। अंततः उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया इसी के साथ ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री के चयन के लिए रास्ता खुल गया।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताविक यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पुष्टि की कि वह पद छोड़ देंगे और उनकी कंजरवेटिव पार्टी एक नए नेता और प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है, मैं नए नेता के आने तक काम जारी रखूंगा।”