राहुल गाँधी ने कहा कि बड़े कारोबारियों की जेब में पैसा डालना चाहती है सरकार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज नेशनल हेराल्ड हाउस स्थित में गाँधी परिवार की स्थित यंग इंडियन कम्पनी के ऑफिस को सील कर दिया है। यंग इंडियन कम्पनी के बहार एक नोटिस चिपकाया गया है जिसमे यह निर्देश दिया गया है कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए। इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने सरकार पर छोटे कारोबारियों को समाप्त कर बड़े व्यापारियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी “BJP चाहती है कि भारत में छोटे और मझोले कारोबारियों द्वारा कुछ भी न बनाया जाए और सब कुछ उनके 2-3 पसंदीदा बड़े व्यापारियों द्वारा बनाया जाए। उनका पूरा विचार इन(गरीब लोग) लोगों की जेब से पैसे निकालकर बड़े व्यापारियों के जेब में डालने का है”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग के सभी साथियों से मिलकर बहुत खुशी हुई। इतिहास गवाह है, ‘हर घर तिरंगा’ मुहीम चलाने वाले, उस देशद्रोही संगठन से निकले हैं, जिन्होंने 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया। आज़ादी की लड़ाई से, ये कांग्रेस पार्टी को तब भी नहीं रोक पाए और आज भी नहीं रोक पाएंगे।