STF ने प्रेस नोट जारी कर कहा अचानक आया गाय-भैंसों झुंड जिसे बचाने बचाने की कोशिश में पलटी गाड़ी
कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे को आज उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर मार गिराया। पुलिस के मुताबिक जब पुलिस विकास दुबे को मध्य प्रदेश से कानपुर ला रही थी उस दौरान गाड़ी पलट गई। जिसके बाद विकास दुबे ने पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसमें हुई मुठभेड़ में वो मारा गया।
STF ने विकासदुबे मुठभेड़ मामले में प्रेस नोट जारी किया। जिसमे गाड़ी पलटने के बारे में जानकारी दी STF ने कहा “मार्ग पर अचानक से गाय-भैंसों का एक झुंड भागता हुआ आया। उन्हें बचाने की कोशिश में चालक ने वाहन को मोड़ा जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया…।”
[…] Source link […]