सोशल मीडिया ने बदली रानू मंडल की जिंदगी

सोशल मीडिया लोगों के जीवन को बदल रहा है। सोशल मीडिया के जरिये लोग अपने हुनर को लोगों तक पहुंच आरहे हैं पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन लता मंगेशकर के गानो को गा कर अपना पेट भरने वाली रानू मंडल की किस्मत को सोशल मीडिया ने बदल दिया है। रानू मंडल ने पुरे देश में अपनी पहचान बना ली है लोग उनके वीडिओज़ को खोज कर देख रहें हैं। बतादें की रानुमण्डल को अब वालीवुड से भी गाने के ऑफर मिलने लगे हैं। हिमेश रेशमिया ने अपने स्टाग्राम अकाउंट पर रानू मंडल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रानू मंडल उनकी फिल्म ‘हैप्पी होर्डिं एंड हीर’ का गाना ‘तेरी मेरी’ गाते हुए नजर आईं।

Powered by myUpchar