आज है सावन शिवरात्री मुख्यमंत्री योगी और सतीश शर्मा ने दी बधाई

आज के दिन सावन माह की शिवरात्रि पूरे देश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हिन्दू धर्म के विद्वानों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था। कुछ मान्यताओं के अनुसार इस दिन शिव जी देवी पार्वती के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे। वैसे तो हर माह मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है लेकिन सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व। है क्योंकि सावन और शिवरात्रि दोनों महादेव को प्रिय है।

सावन माह की शिवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को शुभ कामनाएं दी हैं उन्होंने कहा है कि समस्त प्रदेश वासियों और श्रद्धालुओं को श्रावण मास की शिवरात्रि की हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ की कृपा चराचर जगत पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।
ॐ नमः शिवाय।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि समस्त देशवासियों को पवित्र श्रावण मास की शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान शिव से प्रार्थना है कि सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। ॐ नमः शिवाय !

“नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै नकाराय नमः शिवाय॥”